प्रधानमंत्री आवास योजना एक नजर में (PMAY)…..

स्लमों में 34% की दशकीय वृद्धि दर के साथ, स्लम आवासों के 18 मिलियन तक पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया है। मिशन के अंतर्गत 2 मिलियन ग़ैर-स्लम शहरी ग़रीब परिवारों को शामिल किये जाने का प्रस्ताव है। इस प्रकार कुल परिकल्पित आवास कमी, जिसे नये मिशन के जरिये दूर किया जाना है, 20 मिलियन है। मिशन को 2015^2022 के दौरान कार्यान्वित किया जायेगा और निम्नलिखित कार्यों के लिये शहरी स्थानीय निकायों तथा अन्य कार्यान्वयन एजेंसियों को राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के जरिये केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगीः

  • निजी भागीदारी के जरिये संसाधन के तौर पर भूमि का उपयोग करके मौज़ूदा झुग्गी वासियों का यथा-स्थान पुनर्वास
  • ऋण सम्बन्द्द सहायता
  • भागीदारी में कि़फायती आवास
  • लाभार्थी के नेतृत्व वाले आवास के निर्माण/विस्तार के लिये सहायता

ऋण सम्बन्द्द सहायता घटक का कार्यान्वयन एक केंद्रीय स्कीम के तौर पर किया जायेगा जबकि अन्य तीन घटक केंद्रीय प्रायोजित स्कीम (सीएसएस) के तौर पर कार्यान्वित किये जायेंगे। योजना को तीन चरणों में, 500 श्रेणी 1 शहरों पर शुरूआती फोकस के साथ 4041 सांविधिक कस्बों से युक्त संपूर्ण शहरी क्षेत्र को शामिल किया जायेगा। स्कीम के ऋण सम्बन्द्द सहायता घटक को शुरूआत से ही देश भर में सभी सांविधिक कस्बो में कार्यान्वित किया जायेगा। सहकारी संघवाद की भावना में, मिशन राज्यों के लिये अपने राज्यों में आवास की मांग को पूरा करने के लिये मिशन के चार कार्य-क्षेत्रों में से श्रेष्ठ विकल्पों को चुनने की छूट होगी। मिशन के दिशानिर्देशों के अनुरूप परियोजना तैयार करने और अनुमोदन की प्रक्रिया राज्यों पर छोड़ दी जायेगी ताकि परियोजनाएं तेज़ी से तैयार, अनुमोदित और कार्यान्वित की जा सकें। आवासों के तेज़ी से और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिये आधुनिक, अभिनव और हरित प्रौद्योगिकियों तथा निर्माण सामग्री अभिग्रहण में सुविधा के लिये मिशन के अधीन एक प्रौद्योगिकी उप-मिशन की स्थापना की जायेगी। प्रौद्योगिकी उप-मिशन विभिन्न भू-जलवायु क्षेत्रों के लिये उपयुक्त लेआउट डिज़ाइनों और भवन योजनाओं को तैयार और अभिग्रहण करने में भी सुविधा प्रदान करेगा। यह आपदा प्रतिरोधी और पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकियां लागू करने में भी राज्यों/शहरों की सहायता करेगा।

Pradhan Mantri Aawas Yojna

Pradhan Mantri Awas Yojana – Urban (PMAY-U), a flagship Mission of Government of India being implemented by Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA), was launched on 25th June 2015. The Mission addresses urban housing shortage among the EWS/LIG and MIG categories including the slum dwellers by ensuring a pucca house to all eligible urban households by the year 2022, when Nation completes 75 years of its Independence.

Affordable Rental Housing Complexes

Ministry of Housing & Urban Affairs has initiated Affordable Rental Housing Complexes (ARHCs), a sub-scheme under Pradhan Mantri Awas Yojana – Urban (PMAY-U). This will provide ease of living to urban migrants/ poor in Industrial Sector as well as in non-formal urban economy to get access to dignified affordable rental housing close to their workplace.

Global Housing Technology Challenge – India

MoHUA has initiated the Global Housing Technology Challenge – India (GHTC-India) which aims to identify and mainstream a basket of innovative construction technologies from across the globe for housing construction sector that are sustainable, eco-friendly and disaster-resilient.

CLSS Awas Portal (CLAP)

A web based monitoring system, CLSS Awas Portal (CLAP) is a common platform where all stakeholders i.e. MoHUA, Central Nodal Agencies, Primary Lending Institutions, Beneficiaries and Citizens are integrated in real time environment. The portal facilitates processing of applications along with tracking of subsidy status by beneficiaries. CLSS tracker has also been incorporated in PMAY(U) mobile App and UMANG platform.

Affordable Housing in Partnership

4 Projects Sanctioned

Subsidy for Beneficiary-led individual house construction/enhancement

Total Contsrution